बहराइच में नेपाल सीमा पर अमृत पाल सिंह के लगाए गए पोस्टर
भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट, एसएसबी की सघन जांच शुरू
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा कस्बे में पंजाब के भगोड़े अमृतपाल सिंह का पोस्टर लगाया गया है। साथ ही उसके दो साथियों की फोटो चस्पा कर देखे जाने पर पुलिस और एसएसबी को सूचना दिए जाने की बात लोगों से कहा जा रहा है।
पंजाब निवासी खालिस्तान समर्थक अमृत पाल सिंह को लेकर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय और पंजाब सरकार के बाद एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी के कमांडेंट तपन दास ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर सीमा के चेक पोस्ट और कस्बे में जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमृत पाल सिंह के साथ उसके दो साथियों के भी पोस्टर लगाए गए हैं। अगर कस्बे के लोग किसी को देखें तो इसकी जानकारी पुलिस और एसएसबी को दें। उन्होंने बताया कि अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद सीमा पर जांच और सघन कर दी गई है।