बहराइच में पानी टंकी में गिर गया तेंदुए का शावक
शावक का वन विभाग ने किया रेस्क्यू का प्रयास
डीएफओ बोले मां से मिलाने के उद्देश्य मौके पर ही रहेगा शावक,वन कर्मियों की लगाई ड्यूटी
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। जनपद में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम उर्रा में बुधवार को एक तेंदुए का बच्चा पानी टंकी में गिर गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के बच्चे का रेस्क्यू कर लिया है। मां से मिलाने के लिए क्षेत्र में ही तेंदुए के शावक को रखा गया है। वन कर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं । प्राप्त सूचना के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा शोभापुरवा निवासी शंकर मौर्य घर के पास खेत में मेंथा ऑयल की टंकी लगी हुई है। बुधवार शाम चार बजे के आसपास तेंदुए का शावक पानी टंकी में गिर गया। पानी टंकी में गिरे तेंदुए के बच्चे ने बाहर निकलने के प्रयास किया। गुर्राने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वन विभाग को सूचना दी गई। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दरोगा आलोक मणि, रामसुख यादव डॉक्टर दीपक वर्मा समेत वन टीम मौके पर पहुंचे । डीएफओ आकाशदीप वधावन को घटना से अवगत कराया गया । डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि पानी टंकी में तेंदुए का शावक गिर गया था । स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बंटी मौके पर भेजी गई है । वन टीम मौके पर निगरानी कर रही है प्रयास है कि तेंदुए का शावक मादा के साथ जंगल की तरफ निकल जाए । शावक की उम्र महज 4 से 5 माह है। उन्होंने कहा कि शायद सावक मां से बिछड़ गया है। ऐसे में खाबड़ लगाकर के शावक को मां से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वन कर्मी गांव में निरंतर गश्त कर रहे हैं। रात में मां आएगी और अपने शावक को साथ लेकर चली जायेगी।