December 11, 2024

बहराइच में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद के आवास की बजाई घंटी

0
Spread the love

सांसद के आवास की घंटी बजाकर अटेवा ने ओपीएस बहाली की मांग की
पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने दिया सांसद को ज्ञापन
खालिद खान
बहराइच। पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत संगठन अटेवा ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बहराइच के सांसद के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
बहराइच अटेवा के संयोजक संदीप वर्मा के नेतृत्व में अटेवा के पदाधिकारी एवं जिले के पेंशन विहीन साथियों ने बहराइच लोकसभा के सांसद अक्षयवरलाल गौड़ के जिला मुख्यालय स्थित आवास पहुंचे। यहां पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा। सांसद ने अटेवा के साथियों को आश्वासन दिया की पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा। जिला महामंत्री राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि देश के एक करोड़ से अधिक शिक्षक,कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित हैं। पेंशन बिहीन अधिकारी – कर्मचारी परिवार सहित पुरानी पेंशन के लिए सड़क से संसद तक मजबूत लड़ाई लड़ते रहेंगे। फार्मासिस्ट विभाग (चिकित्सा ) के जिलाध्यक्ष सुमुख पाठक ने बताया कि उनका संगठन पुरानी पेंशन की मांग के लिए अटेवा के साथ मिलकर लगातार संघर्ष करता रहेगा और आगामी 17 सितंबर को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के बहराइच आगमन व एक अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में जिले के चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी प्रतिभा करेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अजीत उर रहमान ,अर्जुन सिंह ,राजस्व विभाग के रोहित शुक्ला,सफाई कर्मचारी विभाग के प्रदीप वर्मा शिक्षा विभाग के प्रदीप तिवारी, श्यामानंद यादव,विपिन कुमार साहू,अजय मल्होत्रा,मणिकांत मिश्रा,रघुकुल शिरोमणि, मिथिलेश यादव,बृजेंद्र यादव, जनार्दन गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,रखम चौधरी,सोमेश मौर्य, अमन वर्मा मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *