December 11, 2024

बहराइच में पुलिस लिखे वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती की मौत

0
Spread the love

पुलिस लिखे वाहन ने मारी टक्कर, गाड़ी में रखी है दरोगा की टोपी
हादसे को छिपाने में लगे रहे चौकी इंचार्ज
खालिद खान
बहराइच। नानपारा बहराइच मार्ग पर दोपहर में मोपेड वाहन को ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दंपति घायल हो गए दोनों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवाया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया दोनों की अंतराल पर मौत हो गई। हादसा पुलिस लिखे वाहन से हुआ है। दरोगा की टोपी भी वाहन में रखा है। हादसा को छिपाने के लिए चौकी इंचार्ज पूरी तरह से लगे रहे।
रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर में स्थित बगिया घाट मंदिर के पास दोपहर 2:00 मोपेड वाहन संख्या यूपी यूपी 40 6576 और ब्रेजा कार संख्या यूपी 32 एलएच 2759 की की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटर वाहन सवार मटेरा थाना क्षेत्र के कुरवारी गांव निवासी मजहर अली पुत्र इंसान अली और उसकी पत्नी सलामउन निशा घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राइवेट एंबुलेंस सही जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में महिला की मौत हो गई। जबकि शाम सात पति ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के भतीजा आरिफ ने बताया कि चाचा और चाची बेटी के ससुराल शेखनपुरवा गांव जा रहे थे। जिस ब्रेजा वाहन से हादसा हुआ है उस गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ है साथ ही अंदर दरोगा की टोपी रखी हुई है। ऐसे में पुलिस के वाहन से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन मौके से चालक और वाहन में बैठा व्यक्ति फरार है। वहीं घटना को छिपाने के लिए गंभीर व चौकी इंचार्ज लगे रहे। शाम तक वह किसी को घायलों का नाम भी नहीं बता रहे थे।
पुलिस का है वाहन, चल रही है जांच
नानपारा बहराइच हाईवे पर जिस ब्रेजा वाहन से हादसा हुआ है वह किसी पुलिस का वाहन है नंबर ट्रेस किया गया है जो पुलिस के नाम पर दर्ज है जांच की जा रही तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमितेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *