January 24, 2025

बहराइच में बहनों संग मिल दूसरी पत्नी ने युवक को पीटा, खिलाया जहर

0
Spread the love


युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। शहर के मोहल्ला गुल्लावीर निवासी युवक को उसके दूसरी पत्नी ने घर पर बुलाया। इसके बाद बहनों संग मिलकर जमकर पिटाई की जान से मारने के लिए जहर खिला दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े लोगों ने बीच बचाव कराया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई।
दरगाह थाना अंतर्गत गुल्ला वीर कॉलोनी निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद अजीज ने दूसरी शादी कोर्ट मैरिज से की थी। मोहम्मद हनीफ ने 6 वर्ष पूर्व छोटी बाजार निवासी शकीला पुत्री अयूब के साथ की थी। दोनों कुछ वर्षों तक साथ रहे, इसके बाद दूसरी पत्नी पुनः अपने पहले पति के घर चली गई। बुधवार शाम को पहली दूसरी पत्नी के गुलाबी कॉलोनी मोहम्मद हनीफ पहुंच गया। यहां पर मोहम्मद हनीफ ने पत्नी शकीला को घर चलने की बात कही। इससे शकीला नाराज हो गई उसने अपनी बहन पप्पी और शीबा समेत चार लोगों के साथ जमकर पिटाई की। इसके बाद मोहम्मद हनीफ को जहर खिला दिया। हनीफ के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए। उसकी हालत बिगड़ने पर सभी मौके से छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर हनीफ की पहली पत्नी कमर जहां भी पहुंच गई, उसने जिला अस्पताल में पति को भर्ती कराया। इसके बाद पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी और उसके बहनों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। दरगाह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
साथ नहीं रहना चाहती दूसरी पत्नी
दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की दूसरी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती है। इसके लिए उसने चार दिन पूर्व तहरीर भी दी थी। मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *