January 23, 2025

बहराइच में भीषण सड़क हादसे में शिक्षकों समेत चार की मौत

0
Spread the love

 

जायलो पेड़ से टकराई, शिक्षकों समेत चार की मौत, पांच घायल
हादसे में दूल्हे के पिता पुत्र की भी हुई मौत, बाराबंकी जनपद निवासी है दोनों मृतक शिक्षक
शादी से वापस आते समय लखनऊ मार्ग पर हुआ हादसा
अमन खान
बहराइच। शादी समारोह से वापस लौट रही जायलो सवार जरवल रोड में लखनऊ मार्ग पर बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के पिता और भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई। इनमें बाराबंकी जनपद निवासी दो शिक्षक भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गुड़िया नंबर एक निवासी ननकऊ के बेटे अमरेश का विवाह गोंडा जनपद के परसपुर गांव से तय हुआ था। बुधवार को गांव से बारात गोंडा जनपद के लिए गई थी। गुरुवार को जायलो वाहन संख्या यूपी 32 सीयू 9876 बरात पुनः वापस गांव के लिए रवाना हुई। जायलो में ननकऊ, उनका बेटा पवन कुमार (30) और पोता आदित्य (5) पुत्र पवन के साथ रोहित पुत्र घनश्याम निवासी जगन पुरवा, प्रदीप कुमार (25) पुत्र राम सहाय, कोयली पुत्र राम मिलन निवासी हरचंदा थाना हरदी बैठे थे। जाइलो वाहन जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर चुराई पुरवा गांव के पास पहुंची। तभी सामने से बाइक सवार शिक्षक बाराबंकी जनपद के सिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र शिव शंकर वर्मा और क्षमारानी पुत्री राजकुमार आ गए। जायलो बाइक सवारों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में रोहित कुमार क्षमा रानी आदित्य पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्ञानी पुत्र चंदन, लंकेश पुत्र नानहूं निवासी बेहटाभया थाना बौंडी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने मौके का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइक और जायलो की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
जिले में तैनात थे दोनों शिक्षक
पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दम तोड़ने वाली शिक्षिका क्षमा रानी हुजूरपुर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी। जबकि रोहित कुमार वर्मा जरवल विकासखंड के बिराहिमपुर विद्यालय में तैनात थे। गुरुवार को पढ़ाई के बाद अवकाश होने पर दोनों शिक्षक बाइक से अपने गांव जा रहे थे, उन्होंने बताया कि दोनों एक ही गांव के निवासी थे।
यह हुए मृतक
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जायलो और कार की भिड़ंत में रोहित कुमार (31) पुत्र शिवशंकर वर्मा निवासी कोठी सिद्धौर जनपद बाराबंकी, छमारानी (30) पुत्री राजकुमार, आदित्य (5) पुत्र पवन निवासी गोडहिया नंबर एक थाना कैसरगंज और पवन (30) पुत्र ननकऊ की मौत हो गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *