बहराइच में मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी ने लिया घूस, वीडियो वायरल
स्वास्थ्य कर्मी बोला अच्छे रिपोर्ट के लिए अधिक उपरावन देना पड़ता है
सीएचसी में पहुंची महिला से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर लिए 350 रूपये
मनीष जायसवाल
बहराइच। मोतीपुर सीएचसी में तैनात के कर्मी ने महिला से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर 350 रूपये घूस लिया। इसका वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पिपरा गांव निवासी एक महिला मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए गई। सीएचसी में तैनात कर्मी ने मेडिकल रिपोर्ट के लिए घूस की मांग की। महिला ने 300 रूपये दिया, इसके बाद पुनः 50 रूपये दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी का घूस लेते वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मी कह रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट के लिए 200 रूपये लगता है और बढ़िया बनवाने के लिए अधिक उपरावन देना पड़ता है। जितना अधिक उपरावन मिलेगा, उतना अच्छा मेडकिला रिपोर्ट बन जाएगा। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अधीक्षक से रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्यवाई होगी।