January 23, 2025

बहराइच में सड़क हादसों में दो की मौत, दो हुए घायल

0
Spread the love

लखनऊ और हुजूरपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे


बहराइच। जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग सड़क हादसों में चालक समेत दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट बुधवार देर रात ट्रक व पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक बाराबंकी जिले के थाना रामनगर के गनेशपुर निवासी शिवा की को गंभीर चोटें आईं। चालक की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दद्दन सिंह पुलिस बन के साथ मोके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अन्य दो लोग भी घायल हुए हैं। जिसमें एक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर व दूसरे को सीएचसी कैसरगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है। मृतक चालक शिवा के स्वजन को पुलिस ने सूचना भेजी है। उधर दूसरी दुर्घटना कैसरगंज कस्बे के हुजूरपुर रोड पर एमएम मैरिज लान के सामने हुई। जिसमें पिपरा गौतम थाना नगर जिला बस्ती निवासी कोईल सिंह की माैत हो गई। कोईल सिंह पैदल जा रहे थे, जिन्हें अज्ञात चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में उन्हें ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *