December 11, 2024

बहराइच में स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को जूता मारते हुए चौराहे पर जलाया 

0
Spread the love
हिंदू वाहिनी संघ व अन्य हिंदू संगठनों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकाला विशाल जुलूस
बहराइच। रामचरितमानस के मामले को लेकर उपजा विवाद जिले में भी तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में हिंदू वाहिनी संघ व अन्य हिंदू संगठनों ने विशाल जुलूस निकालकर स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके पुतले को जूतों से पीटा  फिर आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि पूजित ग्रंथ रामचरितमानस पर अनर्गल बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शनकारी स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल भेजने की मांग कर रहे थे।

रुपईडीहा नगर पंचायत में श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के निकट मंगलवार शाम 4:00 बजे हिंदू वाहिनी संघ व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सभी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को जूतों से पीटा फिर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा व विजय सिंह की अगुवाई में जुलूस निकाला। सेंट्रल बैंक चौराहे पर जुलूस के पहुंचने पर रैली को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के विरुद्ध की गईं अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि पवित्र ग्रंथ का अपमान अखिलेश यादव के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया है। ऐसे लोगो के विरुद्ध एनएसए लगाया जाए। इसके बाद पुतले को फूंका गया। भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार अंबानी, डॉ सनत कुमार शर्मा, डॉ उमाशंकर, दीपक आर्य, देवेंद्र पाठक, कमल मद्धेशिया, केसरी प्रसाद सोनी उर्फ गज्जू भैया, संतोष वर्मा, राधे, रामजी सिंह, संतोष आर्या, शिवराज सिंह, भीमसेन मिश्रा, जगदीश कौशल, ललित त्रिपाठी, सर्वेश मिश्रा, विजय त्रिपाठी, सोनू, कौशल, मनोज प्रजापति, राजकुमार वर्मा, जगदीश कौशल, मंडल उपाध्यक्ष नरेश सोनी, सांवली प्रसाद, संतोष  आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *