बाइक साइड में खड़ी कर बात करने पर भी पुलिस ने काटा चालान, शिकायत
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रदेश कोआर्डिनेटर ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
बहराइच । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रदेश कोआर्डिनेटर शुक्रवार को लखनऊ से घर बाइक द्वारा आ रहे थे। रास्ते में फोन आया तो बाइक खड़ी कर बात करने लगे। इतने में सड़क से निकले जरवल रोड थाने की पुलिस ने बात करने के मामले में ऑन लाइन चालान कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से की है।
मिहीपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रदेश कोआर्डिनेटर हैं। इस समय उनकी ड्यूटी लखनऊ में है। बेटी की तबियत खराब होने पर वह लखनऊ से बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे। प्रमोद ने बताया कि जरवल रोड में मोबाइल पर विभागीय फोन आया। जिस पर उन्होंने बाइक एक दुकान के पास खड़ी कर दी। वह फोन से बात करने लगे। तभी जरवल रोड थाने की पुलिस जीप गुजरी। पुलिस कर्मी पहले आगे गए। इसके बाद पुनः वापस आए और बाइक रास्ते में होने की बात कहकर ऑन लाइन चालान काट दिया। जबकि उनका कहना है कि बाइक एक दुकान के पास साइड में खड़ी करके बात कर रहे थे। प्रमोद ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए एसपी और डीआईजी से शिकायत की है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक सड़क पर होने पर ही चालान काटा गया होगा। अगर कुछ भी गलत हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाई की जायेगी।