बीजेपी सांसद बृजभूषण के भतीजे समेत नौ पर जालसाजी का केस दर्ज
अभिलेखों में छेड़छाड़ कर नजूल की 3 एकड़ जमीन पर किया था अवैध कब्जा
गोंडा। डीएम कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित नजूल की तीन एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में नगर पालिका की तरफ से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे सुमित भूषण सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सांसद के भतीजे पर सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर नजूल की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर हड़पने का आरोप है। पिछले महीने ही जिला प्रशासन इस जमीन पर बनाई गई बाउंड्री वॉल को बुलडोजर लगाकर ढहा दिया था।
भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे सुमित भूषण सिंह की दक्षियायनी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से फर्म है, जिस पर वह रियल स्टेट का काम करते हैं। कुछ महीने पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के छावनी सरकार गांव के मोहल्ला सिविल लाइन स्थित नजूल की 3 एकड़ की बेशकीमती जमीन को सुमित भूषण व उनके सहयोगियों ने बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लिया था।इस कब्जे की भनक जिला प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने पिछले माह बुलडोजर लगाकर सरकारी जमीन पर बनाई गई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया था। बाउंड्री वॉल ढहाने के दौरान कोई भी सामने नहीं आया था। इस मामले को लेकर जिले में तरह तरह की चर्चा की जा रही थी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद जिला प्रशासन अभिलेखों की पड़ताल में जुटा था। छानबीन के दौरान पता चला कि सांसद के भतीजे सुमित ने छावनी सरकार के मोहल्ला सिविल लाइन स्थित नजूल की गाटा संख्या 135मि की दो एकड व गाटा संख्या 133मि की एक एकड़ जमीन को कूटरचित दस्तावेज के सहारे रुद्रपुर विशेन गांव के रहने वाले सदानंद तथा दरियापुर हरदोपट्टी के रहने वाले अर्जुन प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, काशीराम,उमा देवी,जगदीश,जगदेव व वासुदेव से अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी दक्षयायिनी इंटरप्राइजेज के नाम पर बैनामा करा लिया। बैनामा कराने के बाद ईस जमीन पर बाउंड्री वाल बनाकर प्लाटिंग का काम शुरू हो गया था। मौके पर दक्षयायिनी इंटरप्राइजेज का बोर्ड भी लगा दिया गया। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी डॉ उजज्वल कुमार ने नगर पालिका परिषद को आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका परिषद के नजूल निरीक्षक रघुनाथ तिवारी की तरफ से नगर कोतवाली में सांसद के भतीजे सुमित भूषण सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ जालसाजी के विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और मामले की पड़ताल की जा रही है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई और तेज हो गई है। शनिवार को एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने छावनी सरकार की जेल रोड स्थित नजूल के जमीन की पैमाइश की। इस जमीन पर भी भूमाफिया कब्जा कर उसे बेच रहे हैं। पैमाइश के बाद जमीन का चिन्हांकन कर दिया गया है। हालांकि पैमाइश के दौरान पर कब्जा करने वाला कोई भी व्यक्ति प्रशासन की टीम के सामने नहीं आया। जिला प्रशासन की तरफ से जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।