December 11, 2024

भारत नेपाल सीमा पर खाक छानती दिखी एसएसबी और पुलिस

0
Spread the love

 

सीमा पर सुरक्षा की जांच करने पहुंचे एसएसबी और पुलिस के जवान
भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा स्तंभ का लिया जायजा

प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। एसएसबी और मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस ने शनिवार को सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों देश के मध्य स्थित पिलर की जांच की। सभी व्यवस्था दुरस्त मिलने पर एसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपियों के नेपाल भागने की आशंका एलआईयू और अन्य विभाग के अधिकारी जता रहे हैं। इसको देखते हुए बहराइच अमृत नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर चितलहवा बार्डर पर एसएसबी और कोतवाली की पुलिस ने मार्च किया। इसके बाद पिलर संख्या 673/2 का जायजा लिया। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि पिलर स्तंभ सही मिला है। उन्होंने बताया कि सीमा पर पैदल मार्च कर लोगों ने सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कोतवाल शशि कुमार राणा के साथ उप निरीक्षक मदन लाल गौतम, एसआई कमेलेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार, मदन लाल गौतम, हेड कांस्टेबल हरिश्चंद और बीट के सभी आरक्षी और एसएसबी जवान मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *