मदरसा शिक्षकों को छह वर्ष से नहीं मिल रहा मानदेय, प्रदर्शन
बकाया मानदेय को लेकर मदरसा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
खालिद खान
बहराइच। जिले के मदरसा शिक्षकों ने सोमवार से छह वर्ष से बकाया मानदेय दिलाने जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने वेतन दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को
कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मदरसा शिक्षक एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान ने कहा कि प्रदेश के करीब 22000 मदरसा शिक्षकों का लगभग 6 वर्षों से मानदेय लंबित है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला मानदेय बंद कर दिया गया है, वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को मात्र दो से तीन हज़ार रुपये ही दिया जा रहा है। जिससे अनेकों मदरसा शिक्षकों का परिवार आर्थिक संकट के कारण कल के गाल में समा चुके हैं। मौजूदा समय में मदरसा शिक्षकों के परिवारों का आर्थिक संकट सही न होने के चलते परेशानियों से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को जो मानदेय दिया भी जाता था उसे भी पिछले कई माह से नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते पूरे परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना में बहुत संख्यक समाज के भी लगभग 40% शिक्षक हैं। तब भी वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार का मदरसा शिक्षकों के प्रति व्यवहार असंगत और दोषपूर्ण है। प्रदर्शन के बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में मदरसा शिक्षक मौजूद रहे।