December 11, 2024

मां भारती की सेवा के लिए तत्पर रहे कार्यकर्ता: प्रांत संगठन मंत्री

0
Spread the love

सीमा जागरण मंच की बैठक संपन्न, कार्यकर्ताओं को दी गई सीमा संघोष पुस्तिका

पिंटू सिंह मौर्य

बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सीमा जागरण मंच की बैठक जिला महामंत्री योगेंद्र मौर्या के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक बाबूलाल शर्मा ने की।
कार्यक्रम में सीमा संघोष नामक पुस्तिका का वितरण हुआ। कार्यक्रम में आए हुए सभी स्वयंसेवकों को पुस्तक की एक एक प्रति भेंट की गई। पुस्तक में सीमा जागरण मंच से जुड़ी हुई जानकारी तथा समाज को प्रेरणा देने वाली जानकारियां उपलब्ध है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सीमा जागरण मंच सदैव सीमा के आसपास रहने वाले लोगों के कल्याण सुरक्षा रोजगार तथा सम्मान के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारी बार्डर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों पर जाएं उनकी समस्याओं को सुने तथा प्रवास कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें । बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले लोग हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बाबूलाल शर्मा ने कहा कि संगठन के लोग सक्रियता के साथ कार्य करते हुए मां भारती की सेवा में लगे रहे। कार्यक्रम के समापन पर सीमा जागरण मंच के महामंत्री योगेन्द्र मौर्या ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में धर्मांतरण तस्करी तथा विभिन्न राष्ट्रवादी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुमार वर्मा, सीमा जागरण मंच के जिला संपर्क प्रमुख अनिल कुशवाहा, मनीष सिंह, राम किशोर वर्मा, सुनील मौर्या, प्रभाकर वर्मा, अनिल जायसवाल, अनूप वर्मा, अजीत सिंह, अनिल मौर्य, गोपाल यादव, संजय रावत, अशोक मौर्य, रोहित गुप्ता, अमित कुमार, राजेश वर्मा बृजेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *