मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 50 मरीजों की हुई जांच
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा आरोग्य मेला
बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने 50 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की। साथी इलाज के लिए टिप्स दिए।
बहराइच जनपद के मिहिपुरवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में डॉक्टर हीरालाल, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट मनोज कुमार और वार्ड बॉय अशोक कुमार की टीम ने मरीजों की जांच की। विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी गई। डॉ अरविंद कुमार और डॉ हीरालाल ने बताया कि आरोग्य मेले में आए मरीजों को परहेज और इलाज के बेहतर टिप्स दिए गए। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।