मेडिकल कॉलेज में विश्व नर्सिंग दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान का
नर्सिंग छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर मिशन निरामया का आयोजन
अमन खान
बहराइच। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर शुक्रवार को स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथी नरसिंह के छात्राओं को ईमानदारी के साथ काम करने की सीख दी गई। महिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर नर्सिंग छात्राओं में संकल्प लिया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर शनिवार को महाराजा सुहेलदेव शशिराज चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल प्रोफेसर स्मिता फ्लिप ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी के बारे में बताया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक प्रसाद वर्मा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मिशन निरामया के तहत चलाए गए अत्याचार अभियान में डीएम और एसपी के साथ मुफ्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चौधरी ने भी हस्ताक्षर किया।। प्रिंसिपल स्मिता फिलिप ने नर्सिंग छात्राओं को बेहतर इलाज करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर जो सीख मिलती है उसका हमें अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान डॉ सीमा प्रोफेसर गगन, असिस्टेंट प्रोफेसर पुष्पा, हर्षिता श्रीवास्तव, नेहा, जूही, तालिब, सचिन, अंकित, नितेश, मीनू, सबीना, प्रवीण, सुजाता, प्रमोद समेत अन्य शामिल रहे।