November 14, 2024

मोतीपुर में बोले एसपी जागरूकता से ही रुकेगा अपराध

0
Spread the love

डीएम और एसपी ने थाने में की शांति समिति की बैठक

 

प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। मोतीपुर थाना परिसर में बुधवार को डीएम और एसपी ने शांति समिति की बैठक की। त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही। एसपी ने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।
मोतीपुर थाना परिसर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि सबे बारात, होली त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार आपस में मिलकर मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं। एसपी ने थाना क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति एवं विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं को बुलाकर शासन एवं उच्च अधिकारी गण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन पर जानकारी को साझा न कराएं। इस दौरान एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय, मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *