December 11, 2024

मौलाना सिराज मदनी ने चलाया जन संपर्क अभियान

0
Spread the love

निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी शबनम बेगम के लिए मांगा वोट

बहराइच। नगरपालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी शबनम बेगम के लिए मौलाना सिराज मदनी ने डोर टू डोर जाकर जनता से वोट मांगा,जनता की बेपनाह मोहब्बत पा कर खुशी महसूस कर रहे हैं
मौलाना सिराज मदनी ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से कहा कि अगर नगर बहराइच की जनता शबनम बेगम को कामयाब बनाती है तो नगर पालिका परिषद बहराइच के अंतर्गत आने वाले सभी कामों को समय पर किया जाएगा, बेरोजगार युवाओं को नगरपालिका की ज़मीन पर दूकान बनवाकर दिया जाएगा
मौलाना सिराज मदनी ने नगर के मोहल्ला सालारगंज, हम्ज़ा पुरा, मंसूर गंज, चांद पुरा, काजीपुरा,नाजिर पुरा,किला, गुदड़ी,नूरूददीन चक दरगाह शरीफ त्रिरमुहानी रोड आदि मोहल्लों में जाकर शबनम बेगम के लिए वोट मांगा जनता ने शबनम बेगम को वोट देने का वादा किया इस अवसर पर मोहम्मद अनीस, मोहम्मद राशिद, मौलाना सईदुर्रहमान नदवी, हाफिज़ सुफियान, मास्टर इशरत अली, हाफिज़ सगीर अहमद नूरी, चांद बाबू, सद्दू अली, विकास कुमार आर्य, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *