December 11, 2024

वन विभाग द्वारा नहीं पकड़ा जा रहा मगरमच्छ, ग्रामीण परेशान

0
Spread the love

एक किसान को मगरमच्छ बना चुका है निवाला
प्रतिदिन नाले में दिख रहा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
विनय शुक्ला
बहराइच। कैसरगंज के भौंरी गांव में दो सप्ताह पूर्व एक ग्रामीण को मगरमच्छ ने मार डाला था। वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने की बात कही थी। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी मगरमच्छ को वन विभाग द्वारा पकड़ा नहीं जा सका है।
बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज अंतर्गत भौंरी गांव निवासी रामतेज (52) पुत्र लल्ली पर दो सप्ताह पूर्व मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। इसके बाद उसे नाले में खींच ले गया था। मगरमच्छ के हमले में किसान की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रभागीय वन अधिकारी मनीष शर्मा ने मगरमच्छ को पकड़वाने का आश्वासन दिया था। लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक मगरमच्छ पकड़ा नहीं गया है वही मगरमच्छ बराबर नाले में ग्रामीणों को दिख रहा है। गांव निवासी राम अवतार अखिलेश पाल और सलमान ने बताया कि प्रतिदिन मगरमच्छ नाले में दिख रहा है। ऐसे में कभी भी दूसरे ग्रामीणों पर भी खतरा हो सकता है। सभी भय के मारे उस क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं। इस मामले में प्रभागीय वन अधिकारी मनीष शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम दूसरे दिन गई थी लेकिन मगरमच्छ नहीं दिखा था। पुनः टीम को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *