January 23, 2025

विभागीय मीटिंग में लखनऊ गए इंजीनियर के घर से लाखों की चोरी

0
Spread the love

जूनियर इंजीनियर के मकान से नकदी समेत लाखों की चोरी
प्रमुख अभियंता लखनऊ के यहां मीटिंग में शामिल होने गया था इंजीनियर
खालिद खान
बहराइच। सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर लखनऊ में प्रमुख अभियंता मीटिंग में शामिल होने गया था। इसी दौरान चोरों ने मकान से नकदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति उड़ा ली। जूनियर इंजीनियर ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के कल्पीपारा में सरयू नहर खंड 4 में विमलेश कुमार पुत्र गुरदास जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। कल भी पारा में ही उनका सरकारी आवास है। जूनियर इंजीनियर सरयू नहर ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि 24 से 26 जुलाई के मध्य वह लखनऊ में प्रमुख अभियंता के आयोजित बैठक में शामिल होने गए थे। उसका कहना है कि सरकारी आवास पर कोई नहीं था। गुरुवार शाम को उसके यहां चोरी होने की जानकारी साथी कर्मचारियों ने दी। जूनियर इंजीनियर के मुताबिक मंगलसूत्र, सोने का झुमका, बिछिया, पायल, कपड़ा और ₹5000 नकदी समेत लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति हुई है। उसमें थाने में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि कॉलोनी में हर दो सप्ताह बाद किसी न किसी कर्मचारी के यहां चोरी हो रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *