November 14, 2024

विश्व नर्सिंग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
Spread the love

सबलापुर कालेज में हुआ कार्यक्रम,मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

अरविंद पाठक
बहराइच। तेजवापुर क्षेत्र के सबलापुर में स्थित डा. सर्वेश शुक्ला इंस्टीयूट आफ नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी प्रशांत वर्मा,उनकी पत्नी कीर्ति वर्मा, चेयरमैन सर्जन डा. सर्वेश शुक्ल, डारेक्टर पल्लवी शुक्ला ने फ्लोरेंस नाइटेंगिल की चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर किया। एएनएम, जीएनएम एंव बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबका दिल जीत लिया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,सांस्कृतिक प्रोग्राम छात्र-छात्राओं ने किया। जिसमें जीएनएम एंव एएनएम के छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया। मुख्य अतिथि एसपी प्रशांत कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व नर्सिंग दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। चेयरमैन एंव डारेक्टर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। चेयरमैन सर्जन डा. सर्वेश कुमार शुक्ल व डारेक्टर पल्लवी शुक्ला ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्राफी और रंगोली, मेंहदी के छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर माया शुक्ला, प्रधानाचार्य डा. सोवरन सिंह, संतोष मिश्रा,निलेश कुमार तिवारी, भानू दीक्षित, अंकुल वर्मा, शिवम तिवारी,धर्मेंद्र शुक्ल, सुनिधि शुक्ला, आरती, छाया,जेपी शुक्ला, महेंद्र शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *