संत रविदास के बताए रास्ते पर चलें युवा: प्रिया
रविदास जयंती पर छात्राओं ने बनाया पोस्टर
बहराइच। शहर के हुजूरपुर रोड स्थित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। विद्यालय की वार्डेन ने उनके जीवन प्रकाश डाला। छात्राओं ने पोस्टर बनाकर उनके कार्य को उकेरा।
शहर के हुजूरपुर रोड पर समाजशास्त्र विभाग की ओर से संचालित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई। संत रविदास के चित्र पर वार्डेन प्रिया प्रसाद और अन्य शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्राओं को संबोधित करते हुए वार्डेन ने कहा कि संत रविदास ने मानव जीवन के बीच छुआ छूत की भावना को दूर किया। उन्होंने मेहनत कर अपना नाम अमर किया। ऐसे में सभी उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर अपने और समाज का नाम रोशन करें। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने संत रविदास की पोस्टर बनाई। बेहतर पोस्टर बनाने वाली छात्राओं को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रद्धा रैकवार, निधि मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।