November 14, 2024

सड़क पर उतर पुलिस ने किया पैदल मार्च

0
Spread the love

 


लोगों को शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील

मनीष जायसवाल
बहराइच। जिले की मुर्तिहा पुलिस ने मंगलवार को गांव की सड़कों पर पैदल और बाइक मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। साथ ही त्योहार शनितपूर्वक मनाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस ने आम ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। कोतवाल शशि कुमार राणा, उप निरीक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह, एसआई मदन लाल समेत 15 पुलिस कर्मियों की टीम ने अमृतपुर, पृथ्वी पुरवा, हरखापुर, माधवापुर में पैदल मार्च किया। इसके बाद पुलिस टीम गांव की सड़कों पर बाइक मार्च करते हुए निकली। लोगों को त्योहार में सुरक्षा का अहसास कराया। कोतवाल ने कहा कि होली, शब ए बारात सभी लोग शांति पूर्वक मनाएं। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *