December 11, 2024

सड़क हादसों में दो की मौत, सात घायल

0
Spread the love

एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर, तीन का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
बहराइच। जिले के नानपारा और फखरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए हैं। इनमें एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन घायलों का जिला अस्पताल और तीन का सीएचसी नानपारा में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर निवासी नंदू वर्मा (35) पुत्र जोधे वर्मा अपने सहयोगी को छोड़ने बाइक से बाराबंकी गए थे। शनिवार रात को वह बाइक से वापस फखरपुर रात नौ बजे पहुंचे। बाइक खड़ी कर वह किसी का इंतजार करने लगे। तभी अज्ञात रोडवेज बस ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी कमालपुर गांव निवासी राजकुमार (25) पुत्र पेशकार अपनी ससुराल साठा गांव में रहता था। जबकि दिल्ली की एक बहन की विवाह के लिए वह अपने बहनोई के साथ बाइक से कार्ड बांटने के लिए गया था। देर रात को वापस अकेले घर आ रहा था। तभी बाइक सवार की भिंड़त गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फखरपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर नानपारा रूपईडीहा मार्ग पर कोतवाली नानपारा के हांडा बसेहरी गांव के पास मैजिक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा भिड़ी। जिसके चलते हादसे में सात लोग घायल हो गए। इनमें कोतवाली नानपारा के पुरानी बाजार निवासी विनोद सोनी पुत्र विजय सोनी, बेलदारन टोला निवासी दीपक वर्मा पुत्र वेद प्रकाश, मोतीपुर के गौरा पिपरा निवासी दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र, अंकुर शर्मा को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां अंकुर की हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि घायल राजेश, रिंकू और अर्जुन का इलाज नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सभी घायल रूपईडीहा एक होटल से वापस अपने घर नानपारा आ रहे थे। सभी होटल पर काम करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *