December 11, 2024

समाज में नैतिक मूल्यों का बीजारोपण करते हैं शिक्षक: डायट प्राचार्य

0
Spread the love

आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को दिए टिप्स
उन्मुखीकरण कार्यशाला में नवनियुक्त शिक्षको को सिखाये पठन-पाठन के गुर
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। डायट पयागपुर में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से चयनित हुए राजकीय विद्यालयों के अध्यापको एवं प्रवक्ताओ की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। विभागीय निर्देश के क्रम में जनपद के राजकीय विद्यालयों हेतु नवनियुक्त 288 शिक्षको एवं प्रवक्ताओ का बैचवार प्रशिक्षण 10 अप्रैल से 27 अप्रैल के मध्य सम्पन्न हुआ।
पयागपुर डायट में आयोजित प्रशिक्षण के अंतिम दिन उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान प्राचार्य उदयराज ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होन्ने कहा कि शिक्षक न सिर्फ ज्ञान के स्त्रोत होते हैं बल्कि समाज मे नैतिक मूल्यों का बीजारोपण भी इनके द्वारा ही होता है। शिक्षक राजकीय विद्यालयो में शिक्षण की नजीर बने तथा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का मूल कर्तव्य भी ईमानदारी से निभाये। शासन द्वारा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित राजकीय स्कूलो में बेहतर शैक्षिक माहौल बने इसके लिए शिक्षकों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में उप प्राचार्य सूर्य भान ने राजकीय शिक्षको एव प्रवक्ताओ का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता गोविंद किशोर तथा अश्वनी सिंह तथा अन्य सन्दर्भदाताओ ने प्रशिक्षण में विभाग की कार्यशैली, सम्रग शिक्षा अभियान, उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना, राष्ट्रीय राज्य स्तर के संस्थान, आचरण नियमावली, अवकाश नियमावली, नवीन पेंशन , अध्यापक सेवा नियमावली, पदोन्नती, समेत कुल 39 अध्यायो पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण सन्दर्भदाता डायट प्रवक्ता रामपाल वर्मा, पूनम यादव, आशीष कुमार, संगीता, दशरथ यादव, अरुण कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *