ससुराल से विवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, पुलिस ने शुरू की जांच
युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक
गोविंद पाल की रिपोर्ट
बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव निवासी विवाहिता युवती को गांव निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती की सास ने युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन निवासी युवती का प्रेम प्रसंग गांव निवासी छोटकऊ उर्फ कुलदीप से चल रहा है। रविवार को विवाहिता को गांव निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती की सास ने युवक कुलदीप को नामजद करते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।