सिंचाई विभाग के करोड़पति बाबू के खाते से निकल गए 1.91 करोड़
सिंचाई विभाग के बाबू से धोखाधड़ी
दो बैंक अकाउंट से निकाले गए रूपये, केस दर्ज
बहराइच। सिंचाई विभाग में तैनात बाबू से धोखाधड़ी करके दो खाते से 1.91 करोड़ रूपये निकाल लिए गए। दो दिन पूर्व हुए धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बाबू ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के कल्पीपारा निवासी पंकज कुमार पाल पुत्र नन्हक राम पाल सिंचाई विभाग में बाबू के पद पर तैनात हैं। पंकज कुमार पाल ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि तीन फरवरी को उनके मोबाइल फोन आया। जिसमें एक सामान की डिलेवरी के लिए पांच रूपये जमा करने के बाद कही। रूपये उसने जमा कर दिया। इसके बाद चार फरवरी को उसके सलारपुर में स्थित इंडियन बैंक के खाते से 9973500 रूपये निकाल लिए गए। उसी दिन दरगाह में स्थित सेंट्रल बैंक से उसके खाते से 9194500 रूपये निकाल लिए गए। सिंचाई विभाग के बाबू ने बताया कि उसके दोनों खाते से 19 बार में रूपये निकाला गया है। साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि अंकित नाम के व्यक्ति के खाते में रूपये गया है। दरगाह थानाध्यक्ष राम दवन मौर्य ने बताया कि अंकित के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बाबू के खाते में रूपये वापस दिलाने के लिए बैंक के साथ साइबर सेल से मदद ली जा रही है।