December 11, 2024

सीमावर्ती गांवों के पांच हजार मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा

0
Spread the love

गुरु को गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड
स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत 18 गांव के लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

 

प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। मिहींपुरवा विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के थारु बाहुल्य गांवों में एवं सीमांत गाँव में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया है । शिविरों में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का इलाज करने के साथ ही उचित परामर्श दिया एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में नेशनल मेडिकोज अर्गेनाइजेशन, सीमा जागरण मंच, एकल अभियान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, आरोग्य भारती, विश्व हिन्दू परिषद के सहयोग से सीमावर्ती गावों में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया । इसके तहत अयोध्यागाँव, परगहवा, मटेहीकलां, सोहनी बलईगावं, भगडिया, निद्धिपुरवा, सलारपुर, घुमनाभारू, सेमरी मलमला, धर्मापुर, बर्दिया,फकीरपुरी, सिरसीयनपुरवा, त्रिलोकी गौढ़ी , भैसाही, ओरीपुरवा में आयोजित किया गया । इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा में लखनऊ व प्रयागराज के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ चिकित्सक एवं चिकित्सक छात्र दो दिनों के लिए सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के घर पर रहकर शिविरों में अपनी सेवायें दे रहे हैं । शिविरों में लोगों का नि: शुल्क इलाज व दवाईयों की व्यवस्था है, स्वास्थ्य शिविरों में 5000 से अधिक मरीजों का विभिन्न बीमारियों का ईलाज किया गया, इसके बाद नि: शुल्क दवा वितरित किया गया । इस मौके पर प्रांत प्रचारक कौशल किशोर, प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला संघचालक बाबूलाल शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अंकुल, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री एवं शिविरों के मिहींपुरवा खण्ड सह समन्वयक योगेन्द्र मौर्य, प्रचारक मनोज, भाजपा विस्तारक/सीमा जागरण मंच के जिला मंत्री रोहित गुप्ता, जीत बहादुर थारू, दौलत, हुकुमचंद वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश वर्मा, छत्रपाल, प्रभुनाथ गौतम, प्रशांत मिश्र, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पंकज गिरि, श्रवण मदेशिया, किशन साहनी, मनीष सिंह, ओम नाथ सिंह चौहान , राजेश गुप्ता, सर्वेश जयसवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *