December 11, 2024

सीसीटीवी खोलेगी सफेद पाउडर और गड्डी का राज

0
Spread the love

लूट को दुर्घटना साबित करने में जुटी पुलिस, एएसपी ने जारी किया बयान


बहराइच। जनपद बहराइच के लखनऊ बहराइच हाइवे पर हुयी सड़क दुर्घटना में बैगन आर कार से अपाची टू वीलर चालक तीस वर्षीय राजू पुत्र रियाज अहमद निवासी बसीर गंज को बैगन आर कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस वालों ने मिली सूचना के आधार पर घायल को सीएचसी(जरवल)मुस्तफाबाद में भर्ती करवाया ,जहां हालात बिगडने पर घायल को बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया,लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है। उक्त घटना का प्रत्यक्ष दर्शियों की जुबानी सुने तो पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों का बयान मेल ही नही खाता।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपाची बाइक सवार को बेगनआर ने जान बूझ कर टक्कर मारी। जब बाइक सवार गिरा तभी दूसरी अपाची वहाँ पहुँचते ही बैगनआर कार से एक थैला निकाला जिसमे नोटों की गड्डियां के आकार जैसी व सफ़ेद पाउडर का पैकेट था,उसे लेकर फरार हो गया।
इस पेचीदे सवाल पर जरवलरोड़ की पुलिस एक बार फिर दागदार हो रही है। जबकि घाघराघाट पुलिस चौकी और जरवल नगर हाइवे पर जगह जगह लगे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे में इस अनबुझी कहानी की सच्चाई भी कैद हो गयी है, जिसके राज खंगालने से बडे राज का पर्दाफाश हो सकता है।
बीओ 2-लखनऊ बहराइच हाईवे के घाघराघाट पुलिस चौकी और जरवल नगर में हाईवे के किनारे लगे सीसीटीवी में वैगन आर कार से बैग लेकर भागने वाले अपाचे की पहचान के लिए क्या जरवलरोड पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और गाडी से बैग ले जाने वाले की पहचान की।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद बैगन आर कार से बरामद काली पन्नी में मिली नोटों की गड्डी असली है या नकली इसकी बारे में भी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नही है।वही कार से बरामद मोबाइल के बारे में भी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में प्रयुक्त कार बाराबंकी जिले से मांग कर लायी गयी थी।बैगन आर कार चालक और अपाची चालक के सम्बन्ध की भी जांच होने पर खुलेंगे राज।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *