सुजौली क्षेत्र से नाबालिक का समुदाय विशेष के युवक ने किया अपहरण
नाबालिक का अपहरण कर ले गया समुदाय विशेष का युवक
सवा लाख रूपये नकदी और जेवरात भी लेकर गई
मनीष जायसवाल
बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत निवासी नाबालिक का उसी गांव निवासी समुदाय विशेष का युवक शुक्रवार रात में अपहरण कर ले गया। साथ में नाबालिक सवा लाख रूपये नकदी और जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के मजरा निवासी 17 वर्षीय नाबालिक शुक्रवार रात को अचानक घर से गायब हो गई। थाने में तहरीर देकर नाबालिक के पिता का कहना है कि गांव निवासी समुदाय विशेष का युवक बाददा पुत्र बशीर अहमद, उसके मामा और भाई मिलकर बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। आरोपी बहकावे में आकर बेटी साथ में सवा लाख रूपये नकदी, जेवरात और बर्तन भी ले गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
पता लगते ही बताना
अपहृत नाबालिक के पिता ने थाने में तहरीर दी। साथ हल्का सिपाही अजय कुमार को घटना से अवगत कराया। इस पर हल्का सिपाही ने स्वयं खोज करने और पता चलते ही बताने की बात कही। कहा कि जैसे पता लगे, बताना पकड़ लेंगे।