सुनो सुनो, अगर नहीं किया समर्पण तो मकान होगा कुर्क
गैंगस्टर के घर पहुंची पुलिस ने कराई मुनादी
डुगडुगी पिटवाकर समर्पण के दिए निर्देश
विनय शुक्ला
जैतापुर, बहराइच। लखीमपुर खीरी जनपद निवासी एक गैंगस्टर के अपराधी के घर शुक्रवार को पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने अपराधी के घर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाकर समर्पण के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष बौंडी गणनाथ प्रसाद ने बताया कि लखीमपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के मांझा सोमाली गांव निवासी गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त राकेश के घर बौंडी पुलिस ने पहुंच न्यायालय से जारी 82 दंड प्रकिया संहिता के तहत उद्घोषणा नोटिस चस्पा की। गांव में डुग्गी मुनादी करवा कर सोशल मीडिया के माध्यम से न्यायालय में आरोपित को उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। समर्पण न करने पर घर कुर्क करने की चेतावनी दी है।