January 23, 2025

हाइवे पर सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत

0
Spread the love


पार्टी समारोह से वापस लौटते समय रात में हुआ हादसा
बहराइच। चिलवरिया में शादी के बाद आयोजित पार्टी में शामिल होने के बाद वापस जा रहे चाचा भतीजे को पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नानपारा कोतवाली के नील कोठी निवासी श्रीपाल (53) पुत्र बदलू की रिश्तेदारी कोतवाली देहात के चिलवरिया बाजार में है। रिश्तेदारी में रविवार को रिशेप्सन पार्टी का आयोजन था। जिस पर श्रीपाल अपने भतीजे दिनेश (46) पुत्र आशा राम के साथ हीरो पुक बाइक से शामिल होने गए थे। रात 11 बजे के आसपास चाचा और भतीजे पुनः वापस अपने घर जा रहे थे। नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास चाचा भतीजे के वाहन को मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई संजय पासवान ने बताया कि मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *