हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संग तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
बहराइच। राम नारायण सिंह इंटर कॉलेज खजुरी में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पयागपुर विकास खंड के खजुरी में स्थित राम नारायण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह रहीं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “नारायण ज्योति”का विमोचन कर विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चो को किया सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चो से पढ़ लिखकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान की बात कही। उन्होंने विद्यालय में प्रकशित होने वाली वार्षिक पत्रिका का विमोचन करते हुए हाईस्कूल 2020 में संतोष कुमार पुत्र पंकज, 2021 में मानवी सिंह पुत्री रमेश, 2022 में अंकुल यादव पुत्र शिवकुमार, इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 में रितिका सिंह पुत्री दिनेश कुमार,2021 में नानबाबू पुत्र दीना नाथ ,2022 में कीर्ती पुत्री विजय कुमार, अनुसूचित सम्बर्ग 2020 में खुशबू पुत्री राधेश्याम,2021 में वंदना पुत्री रामअचल,2022 में मुकेश पुत्र मुन्ना लाल को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।बताते चले कि प्रतिभा शाली बच्चों को पूर्व प्रबंधक डॉ एस एन सिंह की माता लक्ष्मी देवी की स्मृति में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के साहित्य परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार चौबे ने किया। जबकि प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर पांडेय द्वारा वार्षिक कार्यवृत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर विद्यालय परिवार के दिलीप सिंह प्रबंधक प्रदीप सिंह,अजय सिंह, व अशोक सिंह, शिक्षक मिथिलेश यादव, हरिओम, राकेश, अमर बहादुर पटेल, अरूण कुमार सहित विद्यालय के सभी अध्यापक, बच्चे व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।