December 11, 2024

10 रूपये के लिए युवक को पीटकर किया मरणासन्न

0
Spread the love

पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच

बहराइच। जिले के बंभौरा गांव निवासी एक युवक ने गांव निवासी दूसरे व्यक्ति से 220 रूपये उधार लिया था। 210 रूपया बकाया दे दिया। जबकि 10 रूपये वह नहीं दे सका। इससे नाराज दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्भौरा निवासी राजू प्रसाद ने गांव निवासी दयाराम से बीते सप्ताह 220 रूपये उधार लिया था। राजू का कहना है कि उसने 210 रूपये बकाया दे दिया। जबकि 10 रूपये न होने की बात कही। शनिवार सुबह दयाराम और राम हरख ने बकाया 10 रूपये भी देने की जिद करने लगे। मना करने पर नाराज तीन लोगों ने उसकी लात घूंसो से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजू ने बताया कि थाने में तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *