अंतिम दिन सीमा चौधरी के समर्थन में उमड़ी भीड़
प्रचार प्रसार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ने झोंकी ताकत
पूर्व विधायक रमेश गौतम एवं कुंदन रावत के साथ बलहा विधानसभा अध्यक्ष विश्राम यादव ने भी झोंकी ताकत।
समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा चौधरी के समर्थन में सड़को पर उतरे सैकड़ों समर्थक एवं सपा कार्यकर्ता
संतोष प्रजापति
बहराइच। निकाय चुनाव में जहां हर पार्टी अपनी जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष कर रही है।वहीं मिहींपुरवा नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा चौधरी ने भी प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर समर्थन प्राप्त किया।सीमा चौधरी ने पिछले दो वर्ष पूर्व हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में लगभग 6000 मतों से जीत दर्ज की थी। जिनकी सभी जातियों में बहुत अच्छी पकड़ है। समाजवादी पार्टी से इस समय नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार प्रत्याशी मानी जा रही हैं। प्रत्याशी सीमा चौधरी ने बताया 2023 अपने संकल्प पत्र में 23 संकल्प को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं। जिस तरह जनता ने पिछले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हमारे पक्ष में मतदान किया था।ठीक उसी तरह इस नगर पंचायत के चुनाव में भी जनता का समर्थन मिल रहा है। जिससे मुझे आशा मिल ही विश्वास भी है कि मुझे इस चुनाव में जीत हासिल होगी। जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में मुझे जनता से द्वारा किए गए सभी वायदे पूरे करने का अवसर भी मिलेगा।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश गौतम, कुंदन रावत,अवधेश वर्मा बृजेश गुप्ता,विधानसभा बलहा के अध्यक्ष विश्राम यादव,सतनाम सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष प्रजापति के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी समर्थक मौजूद रहे।